उतराखंड में यहां पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की नदी में डुबकर हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

टनकपुर/ चल्थी नदी में डूबने से चम्पावत के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला था। वह अपनी कार से हल्द्वानी से चम्पावत के लिए जा रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में छात्र संघ का अध्यक्ष रह चुका है।

यह भी पढ़ें 👉 भिकियासैंण तहसील के अदबोडा निवासी कर्नल जगमोहन रावत ने संभाला 18वी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर का पदभार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चम्पावत क्षेत्र के ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला निर्मल सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी मुड़ियानी उम्र 37 वर्ष शनिवार को अपनी कार यूके 04 एएफ/9495 से पत्नी के साथ हल्द्वानी से चम्पावत के लिए जा रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह चल्थी में रुका और गर्मी के चलते हाथ मुंह धोने नदी के किनारे पर गया। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  थाना सोमेश्वर ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को 24 घण्टे के अन्दर मुरादाबाद, उ0प्रदेश से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

पत्नी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी से निकाला और एंबुलेंस 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ.आफताब आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि निर्मल के साथ उसके दोस्त का भी परिवार था।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, दिल्ली  के आप विधायक ने माना लंपी वायरस को काबू करने के लिए सरकार के पास नहीं है कोई कारगर उपाय सरकार स्वयं अपनी उपलब्धियों का ढ़ोल पीटकर लोगों को कर रही है गुमराह।

उसने बताया है कि निर्मल ने चल्थी नदी में नहाने की बात की। इसके बाद वह लोग रुक गए। नहाने के लिए निर्मल ने नदी के तालाब में छलांग लगाई, लेकिन वह काफी देर तक बाहर ही नहीं आया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *