देहरादून/ राज्य में हाईकोर्ट की पहल पर आज रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आज मुख्यमंत्री ने देहरादून में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश दिया।
आज देहरादून में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने गांधी पार्क से पं0 दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता के प्रति दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के कुल 102 निकायों में स्वच्छता का महाअभियान चल रहा है।आम जनता में स्वच्छता को लेकर जागरुकता लगातार बढ़ रही है।
राज्य में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उतराखंड आते हैं। राज्य का हर जिला एवं पर्यटन स्थल को साफ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की है।
मुख्यमंत्री ने कहा स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदतों में करें शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून को “स्वच्छ दून, सुंदर दून” बनाने के लिए जनभागीदारी से विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसके लिए उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदतों में शामिल करने की अपील की।