केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में गज़ब का उत्साह, एक ही दिन में हेली सेवा टिकटों की बुकिंग हुई फुल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग फुल हो गई 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। और इसी दिन से बाबा के दर्शनों के लिए हेली सेवा भी शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने पहली बार केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को सौंपा है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, प्रमुख वन संरक्षक ने फोरेस्ट फायर मॉडन क्रू स्टेशन का किया निरीक्षण।

चारधाम यात्रा के लिए एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल हो गई। छह घंटे के भीतर 25 से 30 अप्रैल तक सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो है। इसमें 2673 बुकिंग में 6263 तीर्थयात्रियों ने अपने लिए सीट की है। 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए अभी स्लॉट का समय तय नहीं किया गया। शुरूआत में आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर पेमेंट गेट-वे में तकनीकी दिक्कतें आने से ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 गुप्तकाशी, केदारनाथ यात्रा से पहले तस्कर करने लगे अवैध शराब का भंडारण, पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ब्यक्ति को किया गिरफतार।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने पहली बार केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौपी है। तकनीकी समस्या के चलते यात्री भी रहे परेशान शनिवार को निर्धारित समय पर आईआसीटीसी ने heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग पोर्टल को खोल दिया था। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्री भी बेसब्री से आनलाइन टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रफ्तार बडती जा रही है, पौड़ी और अल्मोड़ा से हो रहा है सबसे ज्यादा पलायन।

पोर्टल खुलते ही कुछ समय के लिए पेमेंट गेट-वे में तकनीकी समस्या के चलते यात्री भी परेशान रहे।

वेबसाइट पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आई

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। पहले दिन ही केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सभी कार्यों को अति शीघ्र करने के निर्देश।

शुरूआत में वेबसाइट पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आई थी। जिसे ठीक कर सुचारू रूप से टिकटों की बुकिंग की गई।

इन स्थानों से मिलेगी केदारनाथ के लिए हेली सेवा

 केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी के साथ ही फाटा हेलीपैड से 25 अप्रैल से हेली सेवा का संचालन होगा। इसमें नौ हेली कंपनियों के माध्यम से सेवा संचालित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *