मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस सरकार में भाजपा के पूर्व मंत्री के करीबियों के यहां ईडी की छापामारी भाजपा नेता के यहां नगदी गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उत्तराखंड में बुधवार की सुबह-सुबह भाजपा की पूर्व सरकार में वन मंत्री रहे डॉ हरक सिंह रावत और उनके दौर में प्रभावशाली पदों पर रहे वनाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में इस वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी के घर ED ने की छापामारी, भारी मात्रा में किया कैश बरामद।

इसी कड़ी में हरक के बहुत करीब रहे एक भाजपा नेता के साथ दो चर्चित वनाधिकारियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी सुर्खियों में है। खासकर एक मौजूदा वनाधिकारी के घर में नोटों को गिनने वाली बड़ी मशीन ले जायी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, 15 से लेकर 17 साल से राजधानी में ही डेरा डाले हुए हैं जल संस्थान के एक दर्जन से ज्यादा अभियंता।

 उधम सिंह नगर के काशीपुर में भाजपा नेता के आवास पर भी आज ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। जिससे हड़कंप मचा रहा। ईडी के अधिकारियों की टीम बाजपुर रोड स्थित भाजपा जिला मंत्री अमित सिंह के आवास को खंगाल रही है। इस छापेमारी को हरक सिंह रावत से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, शराब पीकर वाहन दौड़ाता रहा चालक, यात्री रोकने की लगाते रहे गुहार, पुलिस ने पीछा करके किया गिरफतार,

ईडी की छापेमारी से सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम वित्तीय लेनदेन के मामलों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *