भारी वर्षा से कैंची धाम-क्वारब मार्ग और धारी क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

नैनीताल/ भारी बारिश और भूस्खलन ने नैनीताल जिले के कैंची धाम, क्वारब और धारी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कैंची धाम से क्वारब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 (विस्तार 109) पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण प्रशासन ने शुक्रवार मध्यरात्रि से 14 सितंबर 2024 तक इस मार्ग को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। उपजिलाधिकारी कैंची धाम विपिन पंत ने बताया कि पत्थरों के गिरने से दुर्घटना की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है। यात्रियों को भवाली से रामगढ़ होते हुए क्वारब के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 : मौसम विभाग फिर जारी किया मौसम का अपडेट, इन 3 जिलों में अगले 24 में भारी से बहुत भारी बारिश की सम्भावना।

इसी बीच, तहसील धारी में भी अतिवृष्टि के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौला और लधिया नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जबकि खुटानी-पदमपुरी मार्ग पर पन्याली के पास पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गया है। तहसीलदार धारी ने बताया कि तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और ग्राम भुमका में दिवान राम व बालीराम के घरों के पीछे से मलवा आने के कारण दोनों परिवारों को सुरक्षित रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलागर भुमका में शिफ्ट किया गया है। अतिवृष्टि से क्षेत्र में पेयजल और विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। संबंधित विभाग आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। राजस्व विभाग की टीमें आपदा प्रबंधन के तहत जगह-जगह तैनात की गई हैं, ताकि राहत कार्यों को तेज़ी से अंजाम दिया जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *