चंपावत/ चम्पावत जिले के टनकपुर तहसील क्षेत्र में मानवीय रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। इस शर्मनाक घटना में जुड़वा भाई-बहन के बीच आपसी अवैध संबंध बनाये जाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामले का पता तब चला जब जांच में नाबालिग के गर्भवती होने का मामला उजागर हुआ।
इस सम्बन्ध में परिजन कोतवाली टनकपुर भी पहुंचे जिसके बाद सीडब्लूसी द्वारा उक्त मामले में काउंसलिंग की गई है फिलहाल पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परन्तु रिश्तों को तार तार करने वाली इस बेहद शर्मनाक घटना के बाद लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म है की समाज में आखिर ये क्या हो रहा है। बेहद पवित्र रिश्ते भी आखिर क्यों इस तरह कलंकित हो रहे है।
टनकपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट ने बताया मंगलवार को टनकपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले जुड़वा नाबालिग भाई-बहन के बीच आपसी संबंध होने की घटना सामने आई है। जिसमे नाबालिग के गर्भवती होने का मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन 16 वर्ष के हैं।
जिसके बाद से उनके गांव में इस रिश्तों को कलंकित करने की वारदात के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है। फिलहाल सीडब्ल्यूसी इस मामले में काउंसलिंग कर रही है। हम आपको न्यूज़ 13 उतराखंड अपनी इस खबर में नाबालिकों के मूल गांव का नाम सार्वजनिक मान मर्यादाओ के तहत उजागर नहीं कर रहा है। तहसील क्षेत्र में इस तरह के मामले के सामने आने के बाद लोग हतभ्रत है ।