चमोली/ चमोली से दुखद खबर सामने आ रही है यहां पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई यह घटना टेंपो ट्रेवल के साथ टकराने के कारण हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त तीन लोग बाइक पर सवार थे और टेंपो ट्रैवलर को ओवर टेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है बताया जाता है कि बाइक टेंपो ट्रैवलर से जा टकराई और यह हादसा हो गया घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली जिले के बिरही के पास राजमार्ग पर हुई है।