बड़ी खबर>>> उत्तराखंड पंचायत चुनाव में दो जगह बोटर लिस्ट में नाम वाले 500 उम्मीदवारों की सूची सौंपी गई चुनाव आयोग को पढ़िए अब क्या होगा इनका।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में दो वोटर आईडी वाले प्रत्याशियों का भविष्य क्या होगा? इस पर सभी की निगाहें ठीकी हुई हैं उधर याचिकाकर्ता ने राज्य के 500 ऐसे प्रत्याशियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं जिनके नाम दो वोटर लिस्ट की सूची में शामिल हैं याचिकाकर्ता ने आयोग से मांग की है कि पंचायती राज एक्ट के मुताबिक ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की अनुमति बिल्कुल न दी जाए। राज्य में 12 जिलों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव बेहद रोचक हो गए हैं हाईकोर्ट में लगी याचिका के आधार पर पहले जहां चुनाव पथ स्टे लगा दिया गया था तो अब मामला दोहरी वोटर आईडी वाले प्रत्याशियों की वैधता पर आकर रुक गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ सड़क हादसे का अपडेट मृतकों में 2 सगी बहनों सहित 8 मृतकों की सूची जारी गंभीर रूप से घायल 5 हायर सेंटर के लिए रेफर।

हालांकि चुनाव के नोटिफिकेशन को लेकर पूर्व में हुए असमंजस के बाद कोर्ट ने आयोग को चुनाव करवाने की अनुमति दे दी थी स्टे भी हटा लिया गया था इसके बाद चुनाव पर असमंजस तब गहराने लगा जब एक दूसरी याचिका में दोहरी वोटर आईडी रखने वाले प्रत्याशियों को चुनाव से बाहर रखने की बात कही गई। इस मामले में खास बात यह है कि अब याचिकाकर्ता ने 500 ऐसे प्रत्याशियों के नाम आयोग को देने का दावा किया है जिनके नाम दो वोटर लिस्टो में शामिल हैं याचिकाकर्ता शक्ति बर्वाल ने कहा कि हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं पंचायती राज एक्ट में भी इसके लिए स्पष्ट उल्लेख है परन्तु इसके बावजूद भी राज्य निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर्स को इससे संबंधित कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं ऐसे में यदि इसका पालन नहीं होता है तो वह हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे। उधर दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुशील कुमार कहते हैं कि अभी फिलहाल यह पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में इस प्रकरण पर कुछ भी आयोग की तरफ से कहना ठीक नहीं है हाईकोर्ट की ओर से जिस तरह के भी आदेश आयोग को प्राप्त होंगे उसी के मुताबिक चुनाव करवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 देवप्रयाग में हुआ जबरदस्त भूस्खलन मची चीख-पुकार दो लोग घायल।

इस मामले में असमंजस इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि पंचायती राज एक्ट यह स्पष्ट करता है कि दोहरी वोटर आईडी वैध नहीं है लिहाजा ऐसे प्रत्याशियों का चुनाव लड़ने की स्थिति में भविष्य में मामला न्यायिक रूप से फंसने की भी संभावना बनी रहती है जाहिर है कि पंचायत चुनाव में बतौर प्रत्याशी शामिल होने वाले लोगों को भी मौजूदा स्थिति में आयोग के फैसले और हाईकोर्ट में चल रहे वाद से असमंजस पैदा हो गया है उधर हाईकोर्ट में अगली तारीख अगस्त महीने की दे दी है जबकि आयोग ने भी चुनाव प्रक्रिया को जारी रखा है।राज्य निर्वाचन आयोग के रुख से यह स्पष्ट है कि फिलहाल इस मामले में हाईकोर्ट के किसी स्पष्ट आदेश का इंतजार किया जाएगा प्रकरण पर अभी दोहरी वोटर आईडी वाले प्रत्याशियों पर किसी तरह का कोई कदम उठाए जाने की संभावना कम नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *