बेतालघाट पुलिस ने पुजारी की हत्या की साज़िश रच रहे, भिकियासैंण व बेतालघाट निवासी युवक को घटना को अंजाम देने से पहले किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 बेतालघाट/ पुलिस ने बेतालेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या का षडयंत्र रचने वाले दो युवकों को घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है। बेतालघाट पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष मनोज सिंह नयाल को मुखबिर खास ने सूचना दी गई कि बेतालघाट में रहने वाले रंजन गोस्वामी व गोपाल पडियार निवासी नजदीक चापड़ बेतालघाट जो दो हफ्ते पहले अवैध असलाह लेने के लिए दिल्ली गये थे और आजकल वह दोनों एक साथ रह रहे है हो सकता है ये लोग कुछ अप्रिय घटना को अंजाम देने आये है सूचना पर थानाध्यक्ष नयाल उपनिरीक्षक हरिराम का0 अनिल कुमार के साथ दोनों युवक रंजन गिरी गोस्वामी पुत्र प्रेम गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम कमेडुवा भिक्यासैण हाल निवासी बेतालघाट व गोपाल सिंह पडियार पुत्र अनूप सिंह पडियार निवासी चापड़ बेतालघाट को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उनके द्वारा कई रहस्य उजागर हुए।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के अमस्यारी में सुबह-सुबह स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, दो बच्चों को किया घायल।

पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि लगभग 6 महिने पहले बेतालघाट में स्थापित बेतालेश्वर मन्दिर के पुजारी चन्दन नाथ गोस्वामी से चढ़ावे के तेल एवम अन्य सामानों को लेकर बहस हुई थी और उस दिन मेरे द्वारा आवेश में आकर पुजारी चन्दन नाथ का गला पकड़कर मारने का प्रयास किया गया। मंदिर के पुजारी चन्दन व मेरे बीच मन्दिर के चढ़ावे की सामग्री को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था क्योंकि मैं भी उसी बेतालेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थापित नकुआ बूबू मंदिर का पुजारी हूं। जब मुझे ये लगा कि ये मानने वाला नही है और इसी के पास सारा चढ़ावे का सामान जा रहा है तब मेरे मन में उसके प्रति और ज्यादा नफरत हो गयी और मैने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, वन विकास निगम में लाखों का गबन सामने पर निगम प्रबंधन की खुली नींद इतने अधिकारी व कर्मचारी होंगे सस्पेंड, इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए एसएसपी नैनीताल को भेजी तहरीर।

चन्दन को जान से मारने के लिये मुझे देशी तमंचे की आवश्यकता थी तब मेरी मुलाकत रंजन से हुई क्योकि रंजन ने इन्स्ट्राग्राम पर कई बार देशी तमंचे की फोटो लगायी थी। तब मुझे लगा कि रंजन आसानी से मुझे तमंचा दिला सकता है। इसी को लेकर मैंने रंजन से मुलाकात की और चन्दन को मारने के लिये तमंचा खरीदने का प्लान बनाया। उसने रंजन गिरी गोस्वामी के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रचते हुए अवैध देशी तमंचा लेने की योजना बनायी व अवैध देशी तमंचे को लेने के लिए रंजन गिरी गोस्वामी के साथ मोटरसाईकिल से दिल्ली गये व संबंधित से अवैध असलाह लेने हेतु उसके अकाउंट में रुपए भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं कौंजपोथनी गांव के ग्रामीण, पूरी रात गुजार रहे हैं जाग कर।

रुपए भेजने के बाद तमंचे व कारतूसों की फोटो संबंधित व्यक्ति द्वारा रंजन के जरिये व्हाट्सअप पर भेजी गयी। परन्तु पुजारी की हत्या के लिए तय समय पर असलाह न पहुंचने के कारण गोपाल पडियार व रंजन गिरी गोस्वामी घटना को अंजाम नही दे पाये। जब वह इस अंजाम को मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे उससे पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *