बड़ी खबर, डीएफओ, एसडीओ और तीन वन क्षेत्राधिकारी को किया गया सस्पेंड, पढ़िए क्या है पूरा मामला।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उतराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है पुरोला टौंस वन प्रभाग में हरे पेड़ काटने के मामलें में डीएफओ, एसडीओ के साथ ही तीन रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। टौंस वन प्रभाग में वन विकास निगम को जारी किए गए लॉट में 788 आवंटित सूखे पेड़ों की आड़ में 108 अतिरिक्त हरे पेड़ काटे गए थे। मामला उजागर होने पर प्रमुख वन संरक्षक ने जांच के आदेश दिए थे। उत्तरकाशी जिले के पुरोला टौंस वन प्रभाग में देवदार के हरे पेड़ों को काटे जाने के मामले में धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएफओ, एक प्रभारी एसडीओ के साथ तीन रेंजरों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के अमस्यारी में सुबह-सुबह स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, दो बच्चों को किया घायल।

 मुख्यमंत्री धामी के अनुमोदन के बाद प्रमुख सचिव वन ने इसके आदेश जारी किए हैं। टौंस वन प्रभाग में वन विकास निगम को जारी किए गए लॉट में 788 आवंटित सूखे पेड़ों की आड़ में 108 अतिरिक्त हरे पेड़ काटे गए थे। मामला उजागर होने पर प्रमुख वन संरक्षक ने जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएफओ समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई। जिसमें बुधवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने डीएफओ सुबोध काला, प्रभारी एसडीओ विजय सैनी, सांद्रा रेंज में तैनात रेंजर रामकृष्ण कुकसाल, कोटीगाड़ रेंज के रेंजर गोविंद सिंह चौहान और देवता रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र मोहन जुंवाड़ा को भी निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 बेतालघाट पुलिस ने पुजारी की हत्या की साज़िश रच रहे, भिकियासैंण व बेतालघाट निवासी युवक को घटना को अंजाम देने से पहले किया गिरफतार।

उप वन संरक्षक कुंदन कुमार को टौंस वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुंदन हल्द्वानी में तैना थे डीएफओ काला को नैनीताल और एसडीओ सैनी को शिवालिक वृत्त देहरादून में अटैच किया गया है। रामकृष्ण को पिथौरागढ़ और चौहान को चंपावत कार्यालय में अटैच किया गया है। इसके अलावा वन विकास निगम के एमडी की ओर से तत्कालीन डीएलएम रामकुमार सहित आठ अधिकारी- कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के आदेश एक दिन पहले जारी किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *