देखिए वीडियो >> विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर सशस्त्र सीमा बल ने किया बैंड शो प्रदर्शन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा/ कारगिल विजय दिवस’ की 24वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा की बैंड टीम द्वारा गाँधी पार्क अल्मोड़ा बैंड शो प्रदर्शन एवं कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस के अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा की बैंड टीम द्वारा गाँधी पार्क अल्मोड़ा में बैंड शो का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 : सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की खुली पोल, अल्मोड़ा के लमगड़ा में पुल न होने के कारण स्कूल जाते समय सुवाल नदी में बही छात्रा।

डी॰एन॰ भोम्बे, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा ने शहीदों को नमन किया और कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, यह काम केवल फोर्स में रहकर ही नहीं किया जा सकता, बल्कि देश के सभी नागरिक भी देशभक्ति के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। एसएसबी के बैंड दस्ते द्वारा गाँधी पार्क अल्मोड़ा में देशभक्ति और अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम जगाने वाले शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी गयी और मौजूद स्थानीय लोगों को अपनी धुनों में बांध लिया।

यह भी पढ़ें 👉 : सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की खुली पोल, अल्मोड़ा के लमगड़ा में पुल न होने के कारण स्कूल जाते समय सुवाल नदी में बही छात्रा।

जिससे लोग देशभक्ति की भावना से ओत-प्रेत हुए। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा के बलकर्मियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कारगिल के वीर जवानों की स्मृति में, मृग विहार एन॰टी॰डी॰ अल्मोड़ा में पौधारोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग अधिकारीगण, क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के श्री मनोज सनवाल, द्वितीय कमान अधिकारी, दिवाकर भट्ट, उप कमांडेंट(संचार), फूल सिंह मीणा, सहायक कमांडेंट, तथा समस्त अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे।

देखिए वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *