बागेश्वर, पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को किया गिरफतार, बागेश्वर के चुनावी माहौल की बीच और गरमायी सियासत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आने वाले पांच सितंबर को मतदान होना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने चुनाव प्रचार अभयान तेज कर दिया है। व ही बागनाथ की पावन भूमि पर शुक्रवार सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बॉबी बागेश्वर उपचुनाव में सताधारी पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की तैयारी में थे।

यह भी पढ़ें 👉 यहां स्कूल प्रिंसिपल पर 50 से अधिक छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,

जिससे पहले भनक लगते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मामले को लेकर अब सियासी पारा भी गरमाता दिख रहा है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने इस प्रकरण को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी राजनीतिक दल से बॉबी पंवार का कोई रिश्ता नहीं है। वे केवल प्राचीन शिव मंदिर बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन से पहले ही बागेश्वर पुलिस ने बॉबी पंवार को गिरफ्तार कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है।

यह भी पढ़ें 👉 अतिक्रमण, बागेश्वर के अधिशासी अभियंता को नैनीताल हाईकोर्ट ने किया तलब, मांगा जवाब।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा राज्य सरकार लोकतंत्र की लगातार हत्या करने का काम कर रही है। शुक्रवार को छात्र नेता और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बॉबी पंवार बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की तैयारी में थे। जिससे पहले वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन से पहले ही पुलिस ने छात्र नेता बॉबी पंवार को कार्यकर्ताओं के बीच से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर हंगामा भी देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *