बागेश्वर उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नामांकन करते ही कहा, जड़ से खत्म करेंगे भ्रष्टाचार को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

 बागेश्वर/  नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को जिले में राज्य के प्रमुख नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। कांग्रेस से जहां प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री-विधायक अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने गुरुवार को तहसील पहुंच कर नामांकन कराया। नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष सदन यशपाल आर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, सुनील भण्डारी, उप नेता सदन भुवन कापड़ी के अलावा सभी अपेक्षित चेहरे मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से नहीं बल्कि तानाशाही और बलपूर्वक चुनाव जीतना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी और जीत का इतिहास बनायेगी। पार्टी प्रत्याशी बसंत के नामांकन पर प्रदेश अध्यक्ष करन महरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, धारचूला विधायक हरीश धामी, जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, महिला अध्यक्ष गोपा धपोला, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेन्द्र टंगड़िया, गीता रावल, राजेन्द्र परिहार, भूपेश खेतवाल, बलवन्त नेगी, भरत फ़र्स्वाण, कवि जोशी, किशन कठायत, भगवत रावल, देवेन्द्र परिहार, पूजा आर्या समेत तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट ने सरकार पर साधा निशाना

इधर नामांकन को लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें 👉 भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक की आपत्तिजनक फोटो हुई वायरल, विधायक पहुंची कोतवाली।

उन्होंने कहा कि कंपनी और डबल इंजन की सरकार की मिलीभगत से प्रदेश में अव्यवस्थाओं का माहौल बना है। जिसे बागेश्वर उपचुनाव के जरिए यहां की जनता उन्हें जबाब देगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के द्वारा यह शुरूआत है यहां लोगों में एक तरह का उत्साह दिख रहा है जिससे पता चल रहा है कि वे बदला लेने के लिए तैयार है और बसंत कुमार को विधायक के तौर पर जीत दिलाने के लिए तैयार दिख रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा में यदि हमारी सरकार बनती है तो देश में युवाओं के रोज़गार की सबसे बड़ी समस्या बनी अग्निवीर योजना को बंद कर पूर्व की भाती सेना में भर्ती प्रक्रिया को सुचारु किया जाएगा।

उतराखंड में लोकतांत्रिक परंपराएं जीवित रहें – करन महरा

प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक परंपराएं जीवित रहें संघर्षशील शक्तियों को आवाज मिल सके और सरकार के ऊपर जनता का अंकुश बना रहे इसके लिए आवश्यक है कि कांग्रेस को शक्ति मिले।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर उपचुनाव, क्यों है कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, क्या है बसंत की जीत के लिए करन माहरा का फार्मूला।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता उपचुनाव में कांग्रेस को स्वीकार करेगी। भाजपा सरकार राज्य में 2017 से विकास के नाम पर केवल गुमराह करती आ रही है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं छात्रों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। ऐसे में सरकार विकास की बात करे यह बेमानी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता ने कई बार इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार को जिताया परन्तु समस्याओं को दूर नहीं किया गया। आज भी यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा सरकार अग्निवीर जैसी स्कीम लाकर युवाओं के साथ मजाक किया है। इस बार बागेश्वर की जनता उपचुनाव में जरूर जवाब देगी।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग >> मैनुअल तरीके व हैलीकॉप्टर से किया गया मद्महेश्वर घाटी में फंसे 293 लोगों का रेस्क्यू, रेस्क्यू कार्य का हुआ सम्पन्न, सुरक्षित निकले लोगों ने किया रेस्क्यू मे लगी टीमों, स्थानीय लोगों, प्रशासन व पुलिस का आभार व्यक्त।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने जो समर्थन भाजपा को दिया था उस पर इनके नेता खरे नही उतरे हैं। जैसा बीस साल पहले बागेश्वर था वैसा ही आज भी है। किसी तरह का कोई विकास कार्य नजर नही आ रहा है। राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है। आज बागेश्वर की जनता में जो जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है इससे लगता है कि जनता अपना मत कांग्रेस को देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।इधर दूसरी ओर जिलाअध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टेलीफ़ोनिक बातचीत में कहा कि किसी कारण वश आज नही पहुंच पाये वह अभी कुछ दिनों के बाद जब चुनाव प्रचार उफान पर होगा तब बागेश्वर की जनता-जनार्दन के बीच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *