चम्पावत, बच्चो को नशे से दूर एवं उन्हें अच्छे संस्कार दे रहे है शिक्षक सामश्रवा आर्य।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

चंपावत/  नशा हटाओ’ ‘जीवन बचाओ’ अभियान संयोजक एवं जीआईसी सिप्टी प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सुसंस्कार निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पंचप्रण की शपथ ग्रहण करवाई।प्रधानाध्यापक कीर्ति वल्लभ गहतोड़ी जी के संचालन में शिक्षक आर्य ने बच्चों को, देश को स्वतंत्रता दिलाने तथा अपनी विरासत को अक्षुण्ण रखने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के चरित्र के बारे में प्रेरक प्रसंग बताते हुए देशभक्ति भावना के प्रति प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नामांकन करते ही कहा, जड़ से खत्म करेंगे भ्रष्टाचार को।

उन्होंने बच्चों को बताया कि हम अपनी विरासत रूपी माता-पिता, गुरु,आचार्य, अतिथि और बडे़-बुजुर्गों, के साथ ही गौमाता के प्रति भी सदैव आदर-सम्मान बनाये रखें।हम अपने जीवन में चोरी, हिंसा तथा नशीले बुरे व्यसनों से हमेशा दूर रहें; क्योंकि यह सामाजिक बुराइयाँ हमें मन,वचनऔर कर्म से कमजोर कर गुलाम बना देतीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

इसलिए हम सदाचार,स्वच्छता एवं यातायात के नियमों को अपनाकर भी एक सच्चे देशभक्त की भूमिका निभा सकते हैं। यह हमारी देशभक्ति ही अपने देश की विरासत और एकता पर गर्व करने के साथ-साथ उसे सुरक्षित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी।इस अवसर पर ललित जोशी,अनीता देवी व किरन आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित उपस्थित 100(सौ) बच्च्चों ने शपथ भी ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *