पिथौरागढ़, नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

 पिथौरागढ़/ नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विगत 12 अगस्त को जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति ने थाना जाजरदेवल पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि 9 अगस्त की रात्रि लगभग 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया।

यह भी पढ़ें 👉 भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक की आपत्तिजनक फोटो हुई वायरल, विधायक पहुंची कोतवाली।

आवाज सुनकर जब वह बाहर आये तो वह व्यक्ति भाग गया। जिस पर उन्होंने अपनी 15 वर्षीय नातिन से पूछताछ की तो उसने बताया कि जो व्यक्ति आया था वह उसकी कक्षा का आईटी का टीचर है जिसका नाम चन्द्र भुवन टम्टा है। वह अक्सर मौका पाकर कम्प्यूटर कक्ष में मेरे साथ छेड़खानी करता रहता है और इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में अगले 24 घंटे में इन 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी।

 बदनाम करने व जान मारने की धमकी देता है तथा उसके द्वारा व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत फोटो भेजने के लिए दबाव बनाया जा है।
व्यक्ति ने बताया कि उसने 9 अगस्त की रात्रि को उनकी नातिन के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसके चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ के इस गांव में एक साथ 3 गुलदारों की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत, गांव में पहुंची वनविभाग की टीम ने लोगों को किया जागरूक।

मामले में पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू की और लछैर तिराहे के समीप से उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *