भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक की आपत्तिजनक फोटो हुई वायरल, विधायक पहुंची कोतवाली।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 न्यूज़ 13 ब्यूरो/ बिहार के चंपारण जिले के नरकटियागंज से महिला भाजपा विधायक रश्मि वर्मा बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें वायरल होने से स्तब्ध रह गईं। कथित तस्वीरों में वह अपने पुराने सहयोगी संजय सारंगीपुर के साथ नजर आ रही थीं। रश्मि वर्मा ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए तस्वीरें फोटोशॉप की गईं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगी। वर्मा ने कहा कि सारंगीपुर उनका सहयोगी था परन्तु पिछले दो साल से एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद के बाद वे अलग हो गए। थे।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में अगले 24 घंटे में इन 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी।

 रश्मि ने मीडियाकर्मियों से कहा साइबर अपराध के मामले दुनिया में बहुत बढ़ रहे हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से किसी की भी तस्वीरें संपादित कर सकता है। उन्होंने कहा मैं इस वक्त पटना में हूं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं और उन्होंने कहा तस्वीरों में जो व्यक्ति दिख रहा है मैंने उससे बात की है। वह इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहे हैं वह दो साल पहले तक मेरे लिए काम कर रहा था अब हमारे बीच कुछ मुद्दों पर विवाद है मैं यह बताना चाहती हूं कि तस्वीरें अपलोड करके कोई हमें बदनाम नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ के इस गांव में एक साथ 3 गुलदारों की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत, गांव में पहुंची वनविभाग की टीम ने लोगों को किया जागरूक।

मोतिहारी में सारंगीपुर ने भी दावा किया कि तस्वीरें संपादित की गई थीं। सारंगीपुर ने कहा कुछ साल पहले मेरे रश्मि वर्मा के साथ अच्छे संबंध थे और मैं अक्सर उनके घर जाता रहता था। मैं रश्मि वर्मा से जमीन का एक टुकड़ा खरीदना चाहता था जिसकी कीमत 12 लाख
रुपये थी। मैंने 10 लाख रुपये नकद दिए थे। उन्होंने अपने आधिकारिक लेटरहेड पर एक समझौते की प्रति भी दी।

यह भी पढ़ें 👉 सड़क दुघर्टना, यहां कार हुई दुर्घटनाग्रस्त 7 लोग थे कार में सवार।

हालांकि जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई तो उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा मैं मोतिहारी का निवासी हूं और जदयू नेता भी हूं। मेरा हाल ही में किडनी प्रत्यारोपण हुआ है और मैं फिलहाल डॉ की सलाह पर घर पर आराम कर रहा हूं। और ऐसे मामले से सभी की छवि खराब होती है जिसका वो विरोध करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *