देहरादून/ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मसूरी- टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी मंदाकिनी गेस्ट हाउस के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जाते हुए बची। गनीमत रही कि कार सड़क के नीचे पेड़ पर अटक गई नहीं तो कार गहरी खाई में गिर जाती कुलमिलाकर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर अटकी कार में सवार 7 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।