उत्तराखंड में यहां पुलिस कांस्टेबल ने अपनी साली पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का किया प्रयास, पुलिस ने की जांच शुरु।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

 रुद्रपुर/ पुलिस कांस्टेबल ने घरेलू विवाद में अपनी साली पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी कांस्टेबल की तलाकशुदा पत्नी ने यह आरोप लगाकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।रम्पुरा थाना क्षेत्र में प्रीत विहार नंबर दो निवासी शबाना खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉 बच्चों की आकर्षक झांकियां देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से उमड़ पड़े लोग, कचहरी में तहसीलदार एवं नगर पालिका में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।

उसका निकाह स्वार जिला रामपुर निवासी अजीम खान के साथ हुआ था। लगभग तीन महीने पहले अजीम ने तीन तलाक दे दिया जिसके बाद वह अपनी बहन प्रीत विहार निवासी रुखसाना खान के घर पर रहती है।

आरोपी ने पुलिस में होने का भी दिखाया रौब

आरोप है कि 15 अगस्त की रात लगभग साढ़े 11 बजे आरोपित अजीम बहन के घर पहुचा जहां बिना बात रुखसाना खान पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जान से मारने की नीयत से उस पर आग लगाने की कोशिश की। उसने भागकर पड़ोसी के घर जाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा बहन के बेटे से भी मारपीट की। इस बीच उसने खुद के पुलिस में होने की भी धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ >> कंप्यूटर के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर, छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार।

 तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता की बहन ने सुरक्षा की मांग भी की है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *