अल्मोड़ा >> तेंदुओं के आतंक से दिलायें निजात।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा/ बिनसर वन्य जीव विहार से प्रभावित गांव सुनोली के ग्रामीणों ने तेंदुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग अभयारण्य प्रशासन से की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने बिनसर अभयारण्य के अयारपानी स्थित राजि कार्यालय पहुंचकर वन दरोगा जीवन सिंह बोरा के माध्यम से प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोडा को ज्ञापन भेजा।

यह भी पढ़ें 👉 : चम्पावत, डोर टू डोर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की असफलताओं को करेंगे उजागर, क्षेत्र की उपेक्षाओं को कतई नहीं किया जाएगा बर्दाश्त विधायक अधिकारी।

ज्ञापन में कहा है कि बिनसर वन्य जीव विहार से प्रभावित गांव सुनोली में तेंदुओं का भारी आतंक छाया हुआ है। तेंदुए दिन दहाड़े गांवों में घूम रहे हैं तथा मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं। पिछले एक माह के भीतर तेंदुओं द्वारा इस गांव में 8 पालतू जानवरों का मार डाला गया है। इन सभी जानवरों को दिन अथवा शाम को अंधेरा होने से पूर्व मारा गया। तेंदुआ द्वारा बकरी को मारे जाने पर बकरी की लाश या तो मिलती नहीं है या उसका अधिकांश हिस्सा तेंदुआ द्वारा खा लिए जाने के कारण पशुपालक घटना की रिपोर्ट वन विभाग में दर्ज तक नहीं करा पा रहे हैं और वे मुआवजा राशि से भी वंचित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 : सीमांत क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलने के बाद उनके जीवन की जटिलताएं हो रही है कम : कमांडेन्ट।

ज्ञापन में आगे कहा है कि पिछले कुछ दिनों से तेदुआ सुनोली के तोक गांव सीमा के आस पास दिन में ही घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण दशहत में हैं तथा कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाय इस बात से आशंकित हैं। उन्होंने तेंदुआ को पकड़ने हेतु यहां पिजड़ा लगाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को उसके आतंक से निजात दिलवाई जा सके। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान मीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर जोशी, हेमंत कुमार, हंसा कांडपाल, हरीश चन्द्र, राजेन्द्र सिंह भाकुनी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *