पिथौरागढ़, गंगोलीहाट ट्रिपल हत्याकांड में आया नया मोड़, अभियुक्त ने तीन हत्याओं के बाद करी चौथी हत्या अपनी पत्नी को भी उतरा मौत के घाट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/ तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़ अभियुक्त संतोष कुमार ने अपनी ताई भाभी व चचेरी बहन को मारने के बाद अपनी पत्नी को वारदात को साथ में ले गया और घर से लगभग 20 मीटर दूर अपने पुराने घर में अपनी पत्नी को दुपट्टे से गला घोट कर मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, 41 वन रेंजर हुए पास आउट वन्यजीव व वन सम्पदा की रक्षा करने का लिया संकल्प।

और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया उक्त जानकारी जब अभी उसके बच्चो ने उस वक्त दी  जब मकान की ओर गए तो ताला देखकर उन्होंने ताला तोड़ा तो अंदर मां की लाश देखकर रोने चिल्लाने लगे जबकि पीएसी और पुलिस सघन चेकिंग अभियान में अभियुक्त की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 भीमताल, हल्द्वानी निवासी दम्पत्ति की कार अनियंत्रित होकर समाई 200 मीटर गहरी खाई में, घायल दम्पत्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर किया गया रेफर।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद जोशी के साथ ही एसडीएम एके शुक्ला थानाध्यक्ष मंगल सिंह, एसओजी ,पीएससी के साथ अभी तक सघन तलाश में थी अभियुक्त का अभी तक कहीं सुराग नहीं मिल पाया है इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *