उत्तराखंड में यहां प्रेमिका के घर में संदिग्ध परिस्थितियों फांसी के फंदे पर लटका मिला हिस्ट्रीशीटर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ सनसनीखेज वारदात प्रेमिका के घर इस हालत में मिली युवक की बॉडी हल्द्वानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव प्रेमिका के घर में लटका मिला। परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। अभी मामले में तहरीर नहीं सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल समाई खाई में 2 युवकों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।
जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा उत्तर उजाला नमरा मस्जिद के पास रहने वाला अजीम उम्र 30 वर्ष पुत्र इकबाला नई बस्ती में अजीम मरियम बैंक्वेट हॉल के पास रहने वाली एक महिला के प्रेम में फस गया था। पत्नी बेटे और परिवार को छोड़ कर वह पिछले 15 दिन से प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था। मंगलवार की सुबह उसका शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अगले 72 घंटे के लिए आंधी तूफ़ान के साथ ही झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी।

इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के चरित्र पर सवाल उठाए और उसी पर हत्या कर अजीम के शव को फंदे से लटकाने की बात कही। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया परन्तु तहरीर नहीं सौंपी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *