उत्तराखंड कांग्रेस के 26 दावेदार हुए बाहर, अब 16 दावेदारों में से होंगे 5 प्रत्याशी घोषित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर है। जहां सत्ताधारी भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की एक भी लिस्ट अभी नहीं आयी है। ऐसे में कांग्रेस कौन सी सीट से किसे लड़ायेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। भाजपा ने उत्तराखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि दो सीटों पर घोषणा होनी अभी बाकि है।

यह भी पढ़ें👉 बीजेपी के गालीबाज व अधिकारियों को धमकाने वाले सल्ट विधायक महेश जीना व 4 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

वहीं कांग्रेस में अभी मंथन चल रहा है मंथन के बाद जल्द लिस्ट जारी की जा सकती है। कांग्रेस में पांच लोकसभा सीटों के लिए 42 दावेदार शामिल थे जिसमें से स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में चर्चा के बाद 26 नामों को बाहर कर दिया गया है। इसके बाद अब पांचों सीटों पर पैनल में 16 नाम शामिल हैं। इसमें चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। जसके बाद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉अल्मोड़ा श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों को रानीखेत विधायक ने कम्बल व छाता किए वितरण।

 खास बात यह है कि इसमें चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दिग्गजों के नाम भी सामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सदस्य नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉कांग्रेस को हल्के में आकना बीजेपी को पड़ सकता है भारी, गेम चेंजर बन सकती है बसपा।

बैठक में हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर टिकट के लिए दावा करने वाले दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया। पैनल में अल्मोड़ा से यशपाल आर्य, टिहरी से प्रीतम सिंह के नाम भी शामिल हैं। जबकि हरिद्वार सीट से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का नाम भी है। हालांकि यशपाल और प्रीतम चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन पैनल में नाम से माना जा रहा कि पार्टी हाईकमान इन दिग्गजों पर ही दांव लगा सकती है। फिलहाल गहन विचार विमर्श के बाद 16 दावेदारों में से 5 प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *