अल्मोड़ा श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों को रानीखेत विधायक ने कम्बल व छाता किए वितरण।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 रानीखेत/ सरस्वती विधा मन्दिर ताडीखेत के क्रीडा स्थल मे पजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रवर्तन अधिकारी अल्मोडा द्वारा कम्बल व छाता वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल के द्वारा किया। वक्ताओ ने श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की विस्तृत जानकारी क्षेत्र के लोगों को दी। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने श्रमिकों को विभाग द्वारा कम्बल व छाता वितरित किए।

यह भी पढ़ें पढ़ें 👉कांग्रेस को हल्के में आकना बीजेपी को पड़ सकता है भारी, गेम चेंजर बन सकती है बसपा।

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा जो श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत किए गए हैं चाहे वो मनरेगा के तहत हो या किसी ठेकेदार के अंतर्गत वर्ष में 90 दिनो तक कार्य किया हो उन्हे विशेष योजना के तहत कंबल और छाता भेंट किया गया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 700 श्रमिकों ने नामांकन किया था। आज मेरी पहल पर विभाग ने सभी श्रमिको को उक्त सामान भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें पढ़ें 👉रुद्रप्रयाग, चोपता में भारी बर्फबारी के चलते फंसे 15 पर्यटक एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू।

 इस अवसर पर श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत (दर्जा राज्य मंत्री) जिला श्रमिक अधिकारी कमल जोशी, जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी अश्विन भगत, पूर्व अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, राम सिंह रावत, ग्राम प्रधान ताड़ीखेत मंजीत भगत, मंडल महामंत्री रमेश सिह खनायत, मदन सिंह कुवार्बी, कुमाऊ संयोजक विमला रावत, आनन्द बुदानी, संदीप गोयल के साथ ही क्षेत्र क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *