रानीखेत के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े हुई चोरी, आभूषण लेकर फरार हुए चोर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/यहां गांधी चौक में एक घर में दिन- दहाड़े हुई डकैती लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले में पुलिस में तहरीर भी दी गई है जिसमें आभूषणों की चोरी की शिकायत की गई है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें पडे👉 अल्मोड़ा श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों को रानीखेत विधायक ने कम्बल व छाता किए वितरण।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल अपराह्न के वक्त गांधी चौक निवासी मनोज अग्रवाल के घर में लाकर से आभूषण चोरी हो गए। इस मामले में पुलिस में तहरीर दी गई है जिसमें आभूषणों की चोरी की बात कही गई है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर की मालकिन किसी अन्य महिला के बुलाने पर बैंक गई हुई थी। उक्त महिला पिछले दो ढाई साल से गृह स्वामिनी की जान-पहचान की बताई गई है। जिस वक्त घर की मालकिन बैंक पहुंची उक्त महिला घर के सीसीटीवी कैमरे में घर के अंदर बाहर जाती दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉कांग्रेस को हल्के में आकना बीजेपी को पड़ सकता है भारी, गेम चेंजर बन सकती है बसपा।

पुलिस इसी आधार पर जांच में आगे बढ़ रही
है। इसके अलावा अन्य कोणों से भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को दोपहर ११ बजे पीड़ित पक्ष और संदिग्ध पक्ष दोनों को कोतवाली बुलाया गया है इसके बाद ही मामले के अनावृत्त होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *