रानीखेत, ताड़ीखेत विकास खंड में नई शराब की दुकानें खोले जाने पर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश, जन आन्दोलन की चेतावनी, पूर्व में नशे के खिलाफ लडने वाले वर्तमान विधायक रानीखेत ने साधी चुप्पी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ ताड़ीखेत विकास खंड के ग्राम सौनी देवलीखेत के साथ ही जालीखान में नई अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामवासियों ने बैठक कर शराब की दुकान खुलने पर आंदोलन की चेतावनी ग्राम सौनी – देवलीखेत के ग्रामवासियों की संयुक्त बैठक में शराब की दुकान खोले जाने का एक स्वर में विरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, सारकोट गांव में फिट इंडिया अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद की शुरू, युवा कल्याण और खेल विभाग ने गांव में खेल सुविधाओं के विकास कार्य किया शुरू।

बैठक में कहा गया कि ग्राम-सोनी-देवलीखेत में नई अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने बावत टेण्डर नोटिस प्रकाशित हुआ है। बैठक में ग्रामीणों ने नई शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए कहा कि सोनी-देवलीखेत ग्रामीण क्षेत्र है। यहां इण्टर कॉलेज, बिनसर महादेव का पौराणिक मन्दिर के साथ ही पर्यटन हेतु सोनी-बिनसर का संरक्षित वनक्षेत्र है। नई शराब की दुकान खुलने से यहाँ के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि क्षेत्र पहले से ही पलायन के दंश को झेल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 रिहाई के बाद चैंपियन ने उड़ाई कानून की धज्जियां हूटर बाजाते हुए समर्थकों की भीड़ के साथ निकलें मूकदर्शक बनी रही पुलिस।

ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय हेतु रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं। नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र शान्ति भंग होने का अंदेशा है। यह भी कहा कि सोनी-देवलीखेत में बिनसर महादेव मन्दिर है। जहा पर वर्ष भर मन्दिर में श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। नई अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से मन्दिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न होने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने ताड़ीखेत विकास खंड के जालीखान में भी शराब की दुकान का टैंडर निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जालीखान के आसपास कई विद्यालय और धार्मिक स्थल है। स्थानीय जनभावना को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रकाशित मदिरा टेण्डर विज्ञप्ति को निरस्त करना चाहिए, यदि टेण्डर द्वारा दुकान आवंटित की जाती है तो स्थानीय स्तर पर इसके विरोध में जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 गढ़वाली राइफल के रोबिन सिंह की ब्रेन स्ट्रोक से हुई मृत्यु सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार पिता ने कांपते हाथों से दी बेटे को मुखाग्नि।

ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान सौला द्वितीय ग्राम प्रधान सौनी विक्रम, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, लछि राम ग्राम प्रधान हिड़ाम, आनंद बलभ उप्रेती, चंदन सिंह मेहरा, भुवन चंद्र गुणवंत, दीपा अधिकारी, दुर्गा राम, पूरन चंद्र पांडेय, तुलसी बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, कलावती बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रेखा अधिकारी, कमला अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, मुन्नी देवी, गोपाल सिंह, पदम सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुशीला देवी, तुलसी देवी, दीपा देवी आदि ग्रामीण शामिल रहे।

विधायक बनने से पहले वर्तमान में रानीखेत के विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल नशा हटाओ पलायन रोको पहाड़ बचाओ समिति के संयोजक थे लेकिन पहाड़ का दुर्भाग्य बीजेपी ने टिकट दिया नैनवाल जी विधायक बन गए वो भी वर्तमान सरकार के विधायक लेकिन अब शराब के मुद्दे में बोलने के लिए उनके मुंह में भी दही जम गई इस मुद्दे पर न्यूज 13 ने जब उनकी राय जाननी चाही तो विधायक जी ने फौन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *