हल्द्वानी से बागेश्वर जिले के गरुड़ जा रही कार समाई 150 मीटर गहरी खाई में, पिता पुत्र हुए गंभीर घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ हल्द्वानी से बागेश्वर जनपद के गरुड़ जा रही कार कार यूके 02-5787 यहां उपराड़ी के समीप तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा समाई।

यह भी पढ़ें 👉 वन क्षेत्राधिकारी के पद पर डिप्टी रेंजरों को चार्ज देने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रमुख वनसंरक्षक को किया तलब।

कार में पिता और पुत्र सवार थे जो घायल हो गए। दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

हल्द्वानी गरुड़ के लिए जा रहे थे पिता-पुत्र

गरुड़ निवासी चंद्र सिंह पांगती और उनका पुत्र किशन सिंह पांगती देर शाम हल्द्वानी से गरुड़ की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 सुप्रीम कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की, धामी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, दो सप्ताह का दिया समय।

इसी बीच उपराड़ी डौरब के समीप पहुंचते ही कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। इसी बीच वहां से रानीखेत की ओर आ रहे रितेश गर्ग ने वाहन को खाई में गिरता देख पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

दोनों की स्थिति गंभीर हल्द्वानी रेफर

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए और बचाव कार्य में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, लौट आई ठंड।

इस बीच वहां फायर ब्रिगेड, 112 पुलिस वाहन आदि भी पहुंचे। तब तक घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया था। दोनों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि कार में दोनों पिता और पुत्र ही सवार थे। दोनों हल्द्वानी से अपने गांव गरुड़ के लिए जा रह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *