नैनीताल में जबरदस्त जमीनी हलचल, धूल का गुबार देखकर लोग हुए भयभीत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल। 4 मार्च को शनिवार दोपहर नैनापीक की पहाड़ी में हल्का भूस्खलन हुआ है जिसका मलवा ऊपर झाड़ियों में ही अटक गया। भूस्खलन के बाद उठा धूल का गुबार लोगों ने देखा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड, यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में लगीं भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह भूस्खलन अपरान्ह करीब डेढ़ बजे पहाड़ी में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के निकट से हुआ और मलवा गिरने की आवाज नीचे आबादी तक सुनाई दी। जिसके बाद लोगों ने धूल का गुबार उठते देखा। स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर अक्सर चट्टान टूटती रही है और कई बार मलवे के साथ पत्थर व बोल्डर नीचे सड़क तक आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां फिर से कांपी भूकंप के झटकों से धरती।

इस इलाके में भारी बारिश के समय स्थानीय लोगों में डर का माहौल रहता है। बताया गया है कि सिद्धबाबा मंदिर को जाने वाले रास्ते के समानांतर काफी चौड़ी दरार भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *