पिथौरागढ़, जिले के गंगोलीहाट तहसील के निवासी आईटीबीपी के जवान का पेट्रोलिंग के दौरान हुआ निधनं।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले के गंगोलीहाट के लाल का सिक्किम में पेट्रोलिंग के दौरान निधन हो गया है सिक्किम चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान जिले के एक आइटीबीपी जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने मौत हो गई जवान के निधनं की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 दिन बाद मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा
खेतली गांव के निवासी संदीप सिंह भंडारी आइटीबीपी की 13वीं बटालियन में तैनात थे वे इन दिनों सिक्किम भारत चीन सीमा पर तैनात थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शाम वे चीन सीमा पर ड्यूटी दे रहा थे। इस बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया मृतक जवान के छोटे भाई भरत सिंह भंडारी ने घटना की सूचना परिजनों को दी ग्राम प्रधान दीपा भंडारी ने बताया कि मृतक जवान के दो विवाह थे पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की जो वर्तमान में देहरादून में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 मंत्री रेखा आर्या के विभाग पर गरिमा माहरा दसौनी ने लगाए गंभीर आरोप।

वह बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने पर मृतक जवान की पत्नी गरिमा बच्चों के साथ अपने गांव आ रही थी वह देहरादून से गंगोलीहाट के लिए निकले परन्तु वह घर पहुंचे भी नहीं थे इस दौरान उन्हें यह दुखद सूचना मिली जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *