यहां भीषण सड़क हादसे इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

असम की राजधानी गुवाहाटी के जलुकबाड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। और कई अन्य घायल हो गए गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार पुलिस ने पाया है कि मरने वाले छात्र हैं यह घटना जलुकबाड़ी इलाके में हुई थी पुलिस ने बताया कि भीषण सड़क हादसा जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात को हुए इस सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के कम से कम सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, जिले के गंगोलीहाट तहसील के निवासी आईटीबीपी के जवान का पेट्रोलिंग के दौरान हुआ निधनं।

सूत्रों ने बताया कि छात्र एक स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहे थे सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के चालक के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के कारण हुई जिसके बाद स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई जलुकबाड़ी फ्लाईओवर रोड एक्सीडेंट में मारे गए छात्र-छात्राएं को पहचान गुवाहाटी से अरिंदम भवाल और नियोर डेका, सूत्रों ने बताया कि छात्र एक स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहे थे सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के चालक के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के कारण हुई जिसके बाद स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई

यह भी पढ़ें 👉 मंत्री रेखा आर्या के विभाग पर गरिमा माहरा दसौनी ने लगाए गंभीर आरोप।

जलुकबाड़ी फ्लाईओवर रोड एक्सीडेंट में मारे गए छात्र-छात्राएं को पहचान गुवाहाटी से अरिंदम भवाल और नियोर डेका, शिवसागर से कौशिक मोहन, नागांव से उपांग्शु सरमाह, माजुली से राज किरण भुइयां, डिब्रूगढ़ से इमोन बरुआ और मंगलदोई से कौशिक बरुआ के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया >> पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को नजफगढ़, दिल्ली से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को किया बरामद।

शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो कार में दस लोग सवार थे दस में से सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस छात्रों की जान नहीं बचा सकी क्योंकि मौके पर ही छात्रों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *