टिहरी/ उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी में शुक्रवार रात गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर चीख-पुकार होने और भीड़ के एकत्र होने पर गुलदार घायल बच्ची को छोड़ कर भाग गया। डॉक्टरों ने बालिका को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं दुसरी ओर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी निवासी मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका अपने घर जा रही थी इसी बीच घर के ठीक नीचे बैठे गुलदार ने उस पर पीछे से धावा बोल दिया बच्ची के शोर मचाने पर उसके चाचा , चाची और दादी भी शोर मचाते हुए उस ओर भागे। इतने लोगों को शोर मचाते आते देख गुलदार भाग गया। जिससे बालिका गुलदार के चंगुल से छूटकर भाग गई। आनन-फानन में बच्ची को सीएचसी चौण्ड लम्बगांव लाया गया।