यहां शराब के नशे में चूर होकर कार चलाना युवक को पड़ गया भारी, पुलिस ने किया गिरफतार, वैन को किया सीज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ यहाँ शराब के नशे में चूर होकर वैन दौड़ा रहे चालक को इंटरसेप्टर प्रभारी ने किया गिरफ्तार वैन को किया सीज।
रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों, निरीक्षक / उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को होली पर्व के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने व ट्रिपल राइडिं ओवर स्पीड के साथ ही रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, होली से से पहले पुलिस अधीक्षक चमोली ने लोगों के लगभग 18 लाख के खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी उनके चेहरों पर मुस्कान।

सोमवार को प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत मय पुलिस बल ०कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान सिकुड़ा बैण्ड के समीप ओमनी वैन संख्या UKO1CA1466 को रोककर चैक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग के दावे हर वर्ष निकलते हैं खोखले, पौड़ी जिले के चौमासूधार मे लोगों के घरो तक पहुंची वनाग्नि,

जिसे चालक निशांत पंवार पुत्र देवदास पंवार निवासी भ्यारखोला राजपुरा अल्मोड़ा शराब के नशे में चलाते हुए पाया गया। शराब के नशे में चूर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वैन को सीज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *