यहां जलसंस्थान की की घोर लापरवाही के चलते नालियों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ शहर के कई जगहों पर जलसंस्थान के द्वारा बिछाई गई पेयजल लाइने सड़क किनारे बनी नालियों में डूबी हुई है। और लीकेज लाइनों से नालियों का गंदा बदबू दार पानी लोगों के घरों जा रहा है जिसके चलते गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां शराब के नशे में चूर होकर कार चलाना युवक को पड़ गया भारी, पुलिस ने किया गिरफतार, वैन को किया सीज।

दूषित पानी से बीमारियों की बढ़ने की आशंका जल संस्थान की ओर से माल रोड से लोअर माल रोड को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर बनी नालियों में से पाइप लाइन गुज़र रही हैं। लोनिवि के आवासीय परिसर को पेयजल आपूर्ति करने के लिए लाइन बिछाई गई है। इनमें से कई लाइनें लीकेज हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, होली से से पहले पुलिस अधीक्षक चमोली ने लोगों के लगभग 18 लाख के खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी उनके चेहरों पर मुस्कान।

ऐसे में लीकेज लाइनों से नालियों में बहने वाला दूषित पानी लोगों के घरों तक जा रहा है। गर्मी के मौसम में दूषित पानी की आपूर्ति होने से बीमारी का खतरा और भी अधिक बना हुआ है। इसके बावजूद लीकेज लाइनों को ठीक करने के प्रयास नहीं किए जा रहे।

सही की जाएगी पेयजल लाइने

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सोनी ने बताया

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग के दावे हर वर्ष निकलते हैं खोखले, पौड़ी जिले के चौमासूधार मे लोगों के घरो तक पहुंची वनाग्नि,

 कि जल्द इस तरह पेयजल लाइनों को योजना बना कर ठीक करने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *