दो सौ करोड़ की मालकिन है टिहरी से भाजपा प्रत्याशी, पांच वर्षों में इतने गुना बढ़ गई सम्पत्ति।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च को संपन्न हो गई है। अब 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। जिसमें उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी हलफनामे में दिया है।

यह भी पढ़ें 👉चम्पावत, जिले के विकास खंड पाटी में युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल, पुलिस जुटी जांच में।

जिसके मुताबिक शाह परिवार दो सौ करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति का स्वामी है। माला राज्य लक्ष्मी शाह की संपत्ति पांच साल में 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। यह संपत्ति पांच वर्ष पूर्व 170 करोड़ के लगभग थी। बताया गया है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति मनुजेंद्र शाह की कुल चल संपत्ति पांच वर्ष में लगभग 35 करोड़ रुपये से 55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉श्रीनगर के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर समाया गहरी खाई में, चालक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

 उनके पास निजी संपत्ति लगभग 12 वर्ष में डेढ़ करोड़ रुपये से सात करोड़ के करीब पहुंच गई है। अचल संपत्ति वर्ष 2012 में 80 लाख रुपये से वर्ष 2019 में साढ़े तीन करोड़ रुपये हुई और फिर वर्तमान में यह फिर 90 लाख रुपये हो गई है। उनके पति मनुजेंद्र शाह की चल संपत्ति बीते पांच वर्ष में 30 करोड़ रुपये 46 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 130 करोड़ रुपये से 147 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉पौड़ी, गणेश गोदियाल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब।

इसके अलावा शाह परिवार के पास वर्तमान में संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये है। उनके पास वर्तमान में लगभग ढाई किलो सोने व हीरे के आभूषण हैं। साथ ही कई लग्जरी कारें भी हैं। माला राज्यलक्ष्मी शाह के पास वर्तमान समय में 23 लाख 54 हजार 544 रुपए की फॉरच्यूनर, 10 लाख 32 हजार 940 रुपए की इनोवा और 7 लाख 34 हजार 681 रुपए की होंडा सिटी गाड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *