चंपावत/ जिले के पाटी विकास खंड के मंगलेख में 25 साल के युवक पान सिंह की हत्या का मामला प्रकाश में आया है युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पान सिंह मंगलवार रात 11:00 बजे तक होली में था रात में ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है परिजनों की तहरीर पर पाटी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एसओ पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया पान सिंह के सर और गर्दन में चोट के निशान है परिजनों की तहरीर पर पाटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक पान सिंह गांव में ही दुकान चलाता था पान सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है
वही पुलिस टीम हत्या की जांच में जुड़ गई है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने पाटी जाकर घटना की जानकारी ली तथा थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश भी दिए है।