देहरादून/ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पहाड़ों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रुद्रप्रयाग, नैनीताल के साथ ही पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 27 मई तक राज्य में मौसम की स्थिति यही रहेगी।