नैनीताल/ सरोवर नगरी नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है यहाँ एक होटल में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया जबकि महिला का पति बाइक लेकर फरार बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बीते दिन महिला अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आई थी जिसके बाद महिला का मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में तल्लीताल स्थित एक होटल में शव बरामद हुआ है। होटल स्टाफ द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि 112 के माध्यम से पुलिस को तल्लीताल में महिला के शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
महिला की पहचान रहमत नगर गुलाम रसूल मुरादाबाद निवासी इरम खान उम्र 32 वर्ष पत्नी गुलजार उम्र 34 वर्ष के रूप हुई है। घटना के बाद से ही महिला का पति मोके से फरार है। उसकी बाइक भी नहीं मिल रही है। मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।