हल्द्वानी/ नैनीताल जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 25.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जिसमें सबसे ज्यादा 37 एसएस बारिश बेतालघाट में रिकॉर्ड की गई है। तो वही सबसे कम 10 एमएम बारिश कोश्याकुटोली तहसील में रिकॉर्ड की गई है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान वक्त में जिले के पांच राज्य व एक प्रमुख जिला मार्ग के साथ ही उन्नीस ग्रामीण मार्ग अत्यधिक बारिश के चलते बंद है जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्यमार्ग में नैनीताल – किलवरी, रामगनर भण्डारपानी- तल्लीसेठी, गर्जिया-बेतालघाट, सरदारनगर-बन्नाखोड़ा- कोटाबाग, रामगनर – तल्लीसेठी – बेतालघाट बंद हैं, जबकि एक मुख्य जिला मार्ग में भुजान -बेतालघाट बंद हैं।