चमोली, भू बैकुंठ धाम में धर्म के रक्षक साधु ने उतारा दुसरे साधु को मौत के घाट, क्या यही घोर कलियुग है, धर्म का रक्षक ही बना धर्म के रक्षक का भक्षक बन गया।
चमोली, भू बैकुंठ धाम में धर्म के रक्षक साधु ने उतारा दुसरे साधु को मौत के घाट, क्या यही घोर कलियुग है, धर्म का रक्षक ही बना धर्म के रक्षक का भक्षक बन गया।
चमोली/ मंगलवार दोहपर में एक साधू थाने में पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने एक अन्य साधू की हत्या कर दी है। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। बदरीनाथ धाम में एक साधू द्वारा दूसरे साधू की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साधू आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदरीनाथ धाम में वर्तमान में लगभग 120 साधू-संत मौजूद हैं। अधिकांश साधू बदरीनाथ धाम के आस्था पथ के किनारे भिक्षावृत्ति करते हैं जबकि कुछ साधुओं की धाम में धर्मशालाएं व कुटिया हैं।