चमोली, भू बैकुंठ धाम में धर्म के रक्षक साधु ने उतारा दुसरे साधु को मौत के घाट, क्या यही घोर कलियुग है, धर्म का रक्षक ही बना धर्म के रक्षक का भक्षक बन गया।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

 चमोली/ मंगलवार दोहपर में एक साधू थाने में पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने एक अन्य साधू की हत्या कर दी है। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। बदरीनाथ धाम में एक साधू द्वारा दूसरे साधू की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साधू आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 प्रशंसनीय, यहां एसएसपी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद भिजवाया अस्पताल।
 बदरीनाथ थानाध्यक्ष कैलाश चंद्रभट्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक साधू थाने में आया था। उसने बताया कि बीती सोमवार रात को उसने एक साधू की हत्या की है। जिस पर पुलिस टीम भारत सेवा आश्रम की कुटिया में पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर>> उतराखंड को विशेष सहायता के लिए 951 करोड़ की स्वीकृति, अल्मोड़ा सीवरेज स्कीम के लिए भी 20,16 करोड़ की स्वीकृति।

मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदरीनाथ धाम में वर्तमान में लगभग 120 साधू-संत मौजूद हैं। अधिकांश साधू बदरीनाथ धाम के आस्था पथ के किनारे भिक्षावृत्ति करते हैं जबकि कुछ साधुओं की धाम में धर्मशालाएं व कुटिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *