रुद्रपुर/ उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के पुलिस कप्तान ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घनाग्रस्त वाहन के चालक को वाहन से निकालकर प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज़ के लिए अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टीसी अधिनिस्थो के साथ मंगलवार को काशीपुर से रूद्रपुर के लिए आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में गदरपुर के महतोष मोड़ के पास उनके वाहन के आगे चल रही पिकअप संख्या यूके 18 सीए 6286 पलट गई। पिकअप में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसएसपी मंजूनाथ ने अपना वाहन रोक कर अधिनिस्थो की मदद से पिकअप चालक को वाहन से बाहर निकाला। घायल चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एसएसपी सहित पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।