देहरादून/ राज्य में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी से राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार ब्यक्त किये हैं। 19 से 22 फरवरी तक पूरे राज्य में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वही 19 से 22 फरवरी तक पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं।
साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूरी संभावना है।