हरिद्वार/ धर्मनगरी हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई जिससे वहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस टीमें मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है महिला का परिवार गंगा स्नान के लिए गया हुआ था इसी बीच मौका पाकर बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी।
घटना ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान की है जहां तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा घर पर अकेली थी मंगलवार को गंगा सप्तमी के चलते पूरा परिवार हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। इसी बीच घर में घुसकर किसी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हरकी पौड़ी से घर लौटे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीमों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की बात कही है पुलिस टीमें जाँच में जुटी हुई हैं और हर पहलू की गहनता से छानबीन की जा रही है।