उतराखंड में यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों की महिला की निर्मम हत्या क्षेत्र में दहशत का माहौल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ धर्मनगरी हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई जिससे वहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस टीमें मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है महिला का परिवार गंगा स्नान के लिए गया हुआ था इसी बीच मौका पाकर बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में कार और स्कूटी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में अल्मोड़ा निवासी पिता पुत्र की मौत।

घटना ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान की है जहां तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा घर पर अकेली थी मंगलवार को गंगा सप्तमी के चलते पूरा परिवार हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। इसी बीच घर में घुसकर किसी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां भीषण आंधी-तूफान से गिरा होडिंग, 14 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 74 अस्पताल में भर्ती।

हरकी पौड़ी से घर लौटे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीमों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की बात कही है पुलिस टीमें जाँच में जुटी हुई हैं और हर पहलू की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *