रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम के साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो जिससे कि यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा हो और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़े। इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीकुंड के साथ ही सोनप्रयाग क्षेत्र में 20 मीटर की परिधि में लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो एवं बिना अनुमति के जो भी खोखे बनाए गए हैं जिससे यातायात बाधित हो सकता है और जाम की स्थिति पैदा हो सकती है के दृष्टिगत ऐसी बनाई गई दुकानों को आज हटाने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही बिना अनुमति के लगाए गए दुकानदारों से लगभग 20 हजार का अर्थदंड वसूला गया।
उन्होंने ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य स्थानों पर किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न करें दुकानें न लगाएं। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग मनोज बिष्ट, सहायक सेक्टर अधिकारी महेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रणव पांडेय एवं संबंधित टीमें मौजूद रही।