पिथौरागढ़, दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत, खाध निरिक्षक सहित एक अन्य लापता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ ज़िले के तवाघाट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है वहीं खाद्य निरीक्षक सहित दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई छात्र को सरेआम जड़ा थप्पड़, पुलिस कप्तान ने एसआई को किया सस्पेंड।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग में चैतुलधार में सोमवार की रात 11 बजे लगभग वाहन संख्या यूके 05 टीए 6464 काली नदी में जा समाया। उक्त पिकअप वाहन राशन छोड़कर लौट रहा था जो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉 पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर।

इधर घटना की सूचना मंगलवार दोपहर को उक्त लोग धारचूला नहीं पहुंचे तब मिली। सूचना मिलने के बाद पानागढ़ से एसडीआरएफ की टीम और धारचूला कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया। काली नदी से चल निवासी 42 वर्षीय सरस्वती चलाल पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव बरामद हुआ है। पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल सहित क्लीनर अभी भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों की महिला की निर्मम हत्या क्षेत्र में दहशत का माहौल।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के शव का सीएचसी धारचूला में पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *