अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि० की कठघरिया हल्द्वानी में 56 वीं शाखा का शुभारम्भ।

अल्मोड़ा/ उत्तर भारत का सबसे बड़ा बैंक अर्बन कोआपरेटिव बैंक के रूप में स्थापित अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि० की 56वीं शाखा कठघरिया हल्द्वानी का शुभारम्भ हल्द्वानी के जाने माने व्यवसायी जगविन्दर सिंह (हैप्पी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समस्त बैंक परिवार एवं ग्राहकों को शुभकामनायें देते हुए बैंक द्वारा दिये जा रहे ग्राहक सेवा को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए क्षेत्रीय जनता से बैंक सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कुमाऊं मंण्डल विकास निगम को लिखा पत्र, जगह-जगह कैम्प लगाकर केवाईसी करने को कहा।

इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक बी०एस० मेहता द्वारा प्रबन्ध निदेशक पी०सी० तिवारी का विडियो संदेश प्रसारित करते हुए बैंक की अब तक की प्रगति से सभी को अवगत कराया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि उ‌द्घाटन के दिन बैंक में कुल 457 खातों में रू0 500.00 लाख जमा हुए। बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सी०एस० पाठक द्वारा सभी आगन्तुकों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोत्री धाम जा रहा यात्रियों से भरा टेंम्पो ट्रेवलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

शाखा कठघरिया के मुख्य प्रबन्धक पवन जोशी द्वारा सभी उपस्थित ग्राहकों को आश्वस्त किया कि शाखा द्वारा बैंक की साख के अनुरूप सभी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर बैंक के निदेशक सदीराम आर्या, चन्द्रशेखर काण्डपाल, विनय टण्डन एवं बैंक के विधि सलाहकार एन०आर० चन्याल ,

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत, खाध निरिक्षक सहित एक अन्य लापता।

बैंक के सहायक महाप्रबन्धक राकेश जोशी, मुख्य प्रबन्धक भूपाल सिंह बिष्ट, मुख्य प्रबन्धक नवीन पाटनी, मुख्य प्रबन्धक डी०एस० पवार, अमित चन्दोला, गीता उप्रेती, अनामिका श्रीवास्तव, दीप्ति पंत, शुभम रस्तोगी, गौतम साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *