रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कुमाऊं मंण्डल विकास निगम को लिखा पत्र, जगह-जगह कैम्प लगाकर केवाईसी करने को कहा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ विधानसभा के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी को पत्र लिखकर उनके द्वारा संचालित रानीखेत गैस एजेंसी को क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर ग्राहकों की केवाईसी करवाने को कहा साथ ही फ़ोन पर वार्ता भी की। जिस पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा कैंप के माध्यम से केवाईसी करवाने की स्वीकृति दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई छात्र को सरेआम जड़ा थप्पड़, पुलिस कप्तान ने एसआई को किया सस्पेंड।

इससे पहले विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा जिला पूर्ती अधिकारी अल्मोड़ा से बात कर ज्योतिका गैस एजेंसी भिकियासैण को भी ग्रामीण क्षेत्रो में कैम्प के माध्यम से केवाईसी करवाने के लिए कहा है। जिस पर जिला पूर्ती अधिकारी अल्मोड़ा ने गैस एजेंसी भिकियासैण को इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिए है। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा है की इससे क्षेत्रीय जनता को बड़ा लाभ तो मिलेगा ही साथ ही समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत, खाध निरिक्षक सहित एक अन्य लापता।

 राज्य में सभी गैस वितरकों को ग्राहकों की केवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए है बिना केवाईसी न कराने वाले ग्राहकों को गैस न दिए जाने का प्राविधान किया गया है। जिसके चलते गैस वितरण ऑफिस में वर्तमान में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ रही है। शहरी क्षेत्रो के लोगों को उतनी समस्या नहीं है परन्तु दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगों को इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो 200 रूपये तक का किराया और पूरा दिन लगाकर लोग इस काम को पूरा करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *