उत्तरकाशी/ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौनगाड़ में श्रद्धालुओं से भरा टेम्पों ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
एसडीआरएफ के मुताबिक बुधवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढबरानी से आगे सौनगाड़ के समीप गंगोत्री धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई छात्र को सरेआम जड़ा थप्पड़, पुलिस कप्तान ने एसआई को किया सस्पेंड।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और टेम्पो ट्रेवलर में सवार 18 लोगो को 02 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। इधर वाहन की तलाशी में मिले सामान को टीम ने जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रेवलर संख्या HR 55 AR 7404 अहमदाबाद गुजरात के यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम के लिए जा रहा था रास्ते में अचानक ब्रेक फैल होने के कारण यह हादसा हो गया।