उत्तराखंड के नकल माफिया हाकम सिंह को मिली जमानत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

  देहरादून/ यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस के आरोपी हाकम सिंह को लगभग सालभर बाद आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हाकम सिंह के साथ ही शशिकांत और विपिन बिहारी को भी सुप्रीम कोर्ट ने बेल दी है।

यह भी पढ़ें 👉 ऋषिकेश, राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए दान देने वाले बाबा की कुटिया को वन विभाग ने किया ध्वस्त, टाट वाले बाबा बैठे आमरण अनशन पर।

हाकम सिंह को पिछले वर्ष 14 अगस्त को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की फिराक में था। हाकम सिंह पिछले वर्ष अगस्त से देहरादून की सुधोवाला जेल में बंद था।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार।

इस जमानत की स्वीकृति का निर्णय ज्ञानी न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना और प्रशांत कुमार मिश्रा ने बहस सुनने के बाद जमानत मंजूर की इसके अलावा, इसी मामले में विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के सोमवार को सुनवाई में राज्य सरकार ने जमानत के खिलाफ कड़ा विरोध किया कहा कि ब्यक्ति के पास मामले को प्रभावित करने की पूरी शक्ति है। हाकम सिंह के वकील ने ट्रायल में होने वाली देरी और एक साल की कारावास को जमानत मांगने के योग्य माना जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने न्यायालय में जमानत की गुजारिश की।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ, अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारी हुए एकजुट, प्रदर्शन कर की जबरदस्त नारेबाजी।
दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह और दूसरों को जमानत दे दी। हाकम सिंह को पिछले साल थाईलैंड से वापस आने के बाद एक भर्ती घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *