ऋषिकेश, राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए दान देने वाले बाबा की कुटिया को वन विभाग ने किया ध्वस्त, टाट वाले बाबा बैठे आमरण अनशन पर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 ऋषिकेश/ जीवन भर कौड़ी कौड़ी जमा करके बनाई पूंजी एक करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले बाबा की कुटिया को वन विभाग ने अतिक्रमण अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया। विरोध में बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। दुसरी ओर वन विभाग ने इसे हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई बताया है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के गौहरी वन रेंज में स्वामी शंकर दास महाराज उर्फ टाट वाले बाबा कुटिया बनाकर पिछले कई दशकों से साधना कर रहे थे। टाट वाले बाबा उस वक्त चर्चा में आये थे जब उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान किये थे। बाबा जी एक गुफा में रहते थे। गुफा के बाहर टीनसेड को राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई के विरोध में टाट वाले बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कार्रवाई को नाजायज बताया है।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, उपनल में कार्यरत 7 हजार कर्मचारियों को हटाने की हुई तैयारी, कुछ कर्मचारियों का रोका गया वेतन।

बीते रोज गौहरी रेंज के वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए टीनसेड तोड़ना शुरू किया तो टाट वाले बाबा ने इसका विरोध किया। बावजूद, पार्क कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी। कार्रवाई को जारी रखते हुए वनकर्मियों ने टीन शेड को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ, अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारी हुए एकजुट, प्रदर्शन कर की जबरदस्त नारेबाजी।

उधर टाट वाले बाबा स्वामी शंकर दास महाराज ने दावा किया कि वे 65 वर्षों से भी अधिक समय से यहां रह रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय से उन्हें वनवासी का दर्जा भी प्राप्त है। बरसात में गुफा में पानी का रिसाव होता है जिसके चलते हर साल मानसून में वे टीनसेड में शरण लेते हैं। यहां कोई पक्का निर्माण भी नहीं किया गया है और न ही कोई अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉 सुबह-सुबह केदारनाथ धाम के पीछे सुमेरु पर्वत पर आया एवलांच।

बाबा का कहना है कि पार्क प्रशासन जब तक उन्हें दोबारा टीनसेड बनाकर नहीं देता है, तब तक वह भूखे-प्यासे यहीं बैठे रहेंगे।उधर पार्क निदेशक साकेत बडोला का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के आदेश के तहत की गई है। बाबा इस संबंध में कोर्ट का कोई आदेश नहीं दिखा पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *