पौड़ी जिले के श्रीनगर में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 श्रीनगर/ ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के उफल्ड़ा के समीप कार और स्कूटी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया जहां ईलाज के बीच उसकी मौत हो गई। हादसा देर रात लगभग 9 बजे हुआ। वहीं दूसरा हादसा कीर्तिनगर ग्रामीण क्षेत्र का है यहां एक ट्रक गहरी खाई में जा समाया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉 अपनी ही सरकार के वन मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, वन मंत्री सुबोध उनियाल पर लगाए गंभीर आरोप।

 युवक कीर्तिनगर में सब्जी की दुकान चलाता था। देर शाम वह किसी काम से श्रीनगर आया हुआ था। रात को वापस लौटते वक्त रात लगभग 9 बजे उफल्ड़ा के पास पहुंचते ही उसकी स्कूटी सामने से आ रही आल्टो कार से जा टकराई। जिसमें साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने निजी वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया। लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। लिखित तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पूर्व विधायक के बेटे की कार टकराईं बिजली के खंभे से कार के उड़े परखच्चे।

 कीर्तिनगर तहसील में राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत अमरोली- मैखंडी मोटर मार्ग पर तल्यामंडल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक मैंखडी रविंद्र कुमार खत्री ने बताया कि दुगड्डा बाजार से कोठार गांव निवासी सुमन सिंह भंडारी उम्र 39 वर्ष अपने लोडर से सामान लेकर मैखंडी जा रहा था

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में 17 महिलाएं हुई घायल 2 की हालत गंभीर, वाहन में 40 लोग थे सवार।

तभी तल्यामंडल गांव के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रही पोकलैंड मशीन को साइड देने के लिए उसने वाहन बैक किया। इसी बीच वाहन पीछे की तरफ लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा समाया। हादसे के बाद चालक को खाई से निकालने के बाद निजी वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *