देहरादून/ आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल देश के लिए शहीद हो गया जम्मू में राजोरी की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शुक्रवार को पांच जवान शहीद हो गए।इस बीच उत्तराखंड के एक जवान भी शहीद हो गए।। जवान रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह, ग्राम कुनीगढ़, तहसील गैरसैंण ने शहादत दी है।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थे तैनात। 9 पैरा में कमांडो में तैनात रुचिन रावत पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत ग्राम कूनीगाड मल्ली (गैरसैंण- चौखुटिया) आज राजोरी सेक्टर जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गये ।इनके साथ भारतीय सेना के चार अन्य जवान भी मां भारती के लिए शहीद हो गए। यह दुखद समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहीद अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए। शहीद रुचिन जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे। वे 9 पैरा में कमांडो थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।इस बीच जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए।जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं. सेना ने शुक्रवार (5 मई) को कहा कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया।इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे।
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं।